नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी की संसद से अयोग्यता पर गुजरात हाई कोर्ट की एकल पीठ का फैसला हमारे संज्ञान में आया है। न्यायाधीश के तर्कों का अध्ययन किया जा रहा है। रमेश ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी आज इस मुद्दे पर अपनी बात रखेंगे। रमेश ने कहा कि हाई कोर्ट के फैसले ने इस मामले को आगे ले जाने के हमारे संकल्प को दोगुना किया है।
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने बीते वर्ष एक जनसभा में कहा था कि कैसे सभी चोरों का उपनाम मोदी है?” इस मामले को लेकर भाजपा विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था। इस मामले में गुजरात की एक जिला अदालत ने राहुल गांधी को दोषी करार दिया था। उसके कारण राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता चली गई थी। बाद में कांग्रेस मामले को लेकर गुजरात हाई कोर्ट गई थी। इस मुद्दे पर गुजरात हाई कोर्ट ने आज सुनवाई कर ”मोदी उपनाम” टिप्पणी के खिलाफ मानहानि मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने से इनकार दिया और सत्र न्यायालय के आदेश को बरकरार रखा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुजरात हाई कोर्ट के इस फैसले का विरोध कर कांग्रेस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।