– जनवरी 2024 में होगी गर्भ गृह में प्राण प्रतिष्ठा
अयोध्या। श्री राम जन्मभूमि पर बन रहे दिव्य भव्य मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। दिसम्बर तक मंदिर के भूतल का काम पूर्ण हो जाएगा। अभी भूतल पर बने गर्भ गृह का सौन्दर्यीकरण और खम्भों में देवी, देवताओं की मूर्तियों को उकेरने का कार्य कारीगर कर रहे हैं। साथ ही प्रथम तल पर भी कार्य आरम्भ हो गया है।
मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने के बाद मंदिर राम भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा। एक दिन में तीन लाख राम भक्त राम लला के दर्शन कर सकेंगे। उन्हें सीधे जन्म भूमि पथ से ही अंदर प्रवेश कराया जायेगा।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के देख रेख में एल एन्ड टी कंपनी निर्माण का कार्य तेजी से कर रही है। भूतल की फर्श पर संगमरमर लगना शुरू हो जाएगा। इसके लिए मकराना के संगमरमर की आपूर्ति तेजी से हो रही है।
ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि प्रथम तल पर निर्माण शुरू हो गया है। प्रथम तल पर मंडपों की निर्धारित परिधि में ढाई फीट ऊंची पत्थर की दीवार बनाई जा चुकी है।
रविवार को ट्रस्ट ने मन्दिर निर्माण कार्य को देश, प्रदेश और जिला से आये पत्रकारों, कैमरा मैन को लाइव प्रसारण के लिये खोल दिया। सैकड़ों की संख्या में सभी ने समाचार संकलन, तस्वीरें लेकर सीधा प्रसारण किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय, निर्माण प्रभारी गोपाल जी, निर्माण कार्य में लगी कम्पनी के मैनेजर, इंजीनियर उपस्थित रहे।