रांची। रांची के सावन मास की तीसरी सोमवारी को लेकर पहाड़ी मंदिर सहित अन्य शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है। सुबह से ही ओम नमः शिवाय , हर हर शंभू के बज रहे गानों से पूरा वातावरण शिवमय हो गया है।

लोग बाबा भोलेनाथ को जल अर्पण कर सुख, समृद्धि और स्वस्थ रहने की कामना कर रहे हैं। रांची से कांके, कोकर, बूटी, बरियातू, हिनू, चुटिया के सुरेश्वर धाम, किशोरगंज, हरमू लालपुर, दीपा टोली सहित अन्य शिवालयों में लोग सुबह से ही भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर रहे हैँ। वहीं दूसरी ओर पहाड़ी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में सुरक्षा को लेकर पुलिस की तैनाती की गई थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version