किशनगंज। जिले के बहादुरगंज में जनता दल यूनाइटेड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला कार्यसमिति की एक अहम बैठक होटल राजभोग में शुक्रवार को आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एहतेशाम अंजुम ने की। मुख्य अतिथि के रूप में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सलीम परवेज शामिल हुए। वही कोचाधामन के लोकप्रिय पूर्व विधायक सह जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने USS कानून पर विस्तार से चर्चा की और केंद्र सरकार को जमकर लताड़ा।

जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री बिहार नौशाद आलम ने संगठन की मजबूती, आने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विस्तार से चर्चा की। मंच संचालन कर रहे हैं वरिष्ठ जदयू नेता प्रो० बुलंद अख्तर हाशमी ने किशनगंज लोकसभा सीट जदयू को देने की मांग प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष रखी।

मौके पर बिहार प्रदेश की नेत्री अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की सचिव शगुफ़्ता परवीन, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अशरफ़ अंसारी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव जमील अख्तर, प्रदेश सचिव सह पूर्व अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष प्रहलाद सरकार, वरिष्ठ जदयू नेता फिरोज अंजुम, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो० बुलंद अख्तर हाशमी, जिला महासचिव रियाज अहमद, जिला महासचिव डा० नजीरुल इसलाम सहित अन्य लोग बैठक में मौजूद रहे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version