कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घुटने का ऑपरेशन इसी हफ्ते हो सकता है। पिछले हफ्ते सोमवार को कूचबिहार से चुनाव प्रचार कर लौट रहीं मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। इस दौरान उनके घुटने और कमर में चोट लग गई थी।

कोलकाता के राजकीय एसएसकेएम अस्पताल के डॉक्टरों की टीम उनकी फिजियोथेरेपी कर रही है। इससे उनको कुछ राहत है। जांच में पता चला है कि उनके घुटने में पानी भी जम गया है। इस वजह से ज्यादा दिक्कत हो रही है। डॉक्टरों ने स्थाई राहत के लिए घुटने के ऑपरेशन की जरूरत जताई। बताया गया है कि ममता गुरुवार या शुक्रवार को एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती हो सकती हैं। उन्हें दो-तीन दिन तक अस्पताल में रहना पड़ सकता है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version