वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दो दिवसीय वाराणसी दौरे की प्रशासनिक तैयारियां अन्तिम दौर में है। प्रधानमंत्री के जनसभा और कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था की कमान एसपीजी टीम ने अपने हाथ में ले ली है। एयरपोर्ट से शहर तक प्रधानमंत्री के आने-जाने वाले मार्ग पर बैरिकेडिंग लगाने, बरेका के खेल मैदान में तीन पक्के हेलीपैड बनाने का कार्य भी युद्धस्तर पर कार्य चल रहा है। अफसरों की निगरानी में मजदूर कार्य कर रहे हैं।
सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देनजर प्रधानमंत्री के जनसभा स्थल वाजिदपुर को जिला प्रशासन ने नो फ्लाइंग जोन घोषित किया है। ड्रोन को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। नो फ्लाइंग जोन होने के बावजूद यदि किसी के द्वारा ड्रोन आदि उड़ाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर विधिक कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने निर्णय लिया है कि जनसभा कार्यक्रम में किसी भी इलेक्ट्रॉनिक चैनल का ओ0वी0 वैन नहीं लगाया जा सकेगा। शहर में प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री के सुरक्षा की कमान एसपीजी एडीजी संभालेंगे। वहीं, एयरपोर्ट, कार्यक्रम व प्रवास स्थल, श्रीकाशी विश्वनाथ धाम और फ्लीट के लिए एसपीजी के एआईजी रैंक के एक-एक अधिकारी टीम के साथ रहेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version