रांची। ईडी ने अवैध खनन मामले में गिरफ्तार साहिबगंज के पत्थर कारोबारी कृष्णा साहा को गुरुवार को कोर्ट में प्रस्तुत किया। ईडी के अधिवक्ता ने कृष्णा साहा से पूछताछ के लिए सात दिनों की रिमांड ईडी के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत से मांगी। ईडी के विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार की बहस सुनने के बाद कोर्ट ने पांच दिन की रिमांड की मंजूरी दी।
उल्लेखनीय है कि ईडी ने बुधवार को लंबी पूछताछ के बाद कृष्णा साहा को देर रात गिरफ्तार किया था। एक जुलाई को कृष्णा साहा को ईडी ने समन भेजकर रांची के क्षेत्रीय कार्यालय में पांच जुलाई को उपस्थित होने को कहा था।