रांची। झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से शुरू हो रहा है। इसके मद्देनजर 27 तारीख को सत्ता पक्ष और विपक्षी दल की बैठक बुलाई गयी है। इस बार मानसून सत्र में कई मुद्दों पर विपक्षी दल सरकार से जवाब मांगेगा। भाजपा इस बार कई मुद्दों को विधानसभा में उठाने की तैयारी कर रही है। बांग्लादेशियों के झारखंड में घुसपैठ का मुद्दा जोर-शोर से गुंजेगा।

विपक्ष के सवालों से निपटने के लिए सत्ता पक्ष के विधायक दल की बैठक 27 जुलाई को मुख्यमंत्री आवास में बुलाई गयी है। इस बैठक में विपक्ष के सवालों से निपटने की रणनीति बनेगी। मुख्यमंत्री आवास में शाम को बैठक होगी। इससे पहले दिन में कांग्रेस विधायक दल की बैठक मंत्री आलमगीर आलम के डोरंडा स्थिति सरकारी आवास पर होनी है। सत्ता पक्ष एक तरफ सवालों से निपटने की रणनीति बना रहा है तो दूसरी तरफ विपक्ष विधानसभा में किस तरह के सवालों से सरकार को घेरना है इसकी तैयारी के लिए 27 जुलाई को भाजपा ने भी विधायक दल की बैठक बुलाई है। विधानसभा में सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा होगी।

बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र व संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह के अलावा पार्टी के विधायक शामिल होंगे। राज्य में कानून व्यवस्था, नियोजन नीति, बेरोजगारी सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगी। हेमंत सरकार ने राज्य के कानून व्यवस्था के सवाल से निपटने के लिए पहले ही राज्य में डीजीपी सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाकर राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर फटकार लगाई।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version