अहमदाबाद। अहमदाबाद के इस्कॉन ब्रिज पर गुरुवार को हुए सड़क हादसे पर एफएसएल रिपोर्ट की आ गई है। इसमें कार की गति 160 किलोमीटर प्रति घंटा होने का खुलासा हुआ है।गिरफ्तार किए गए आरोपितों तथ्य पटेल, उसके पिता प्रज्ञेश पटेल समेत कार में सवार सभी छह लोगों को शुक्रवार दोपहर बाद मेट्रो कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस आरोपितों के रिमांड की मांग करेगी।

इस संबंध में गुरुवार को आरोपितों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की थी। पुलिस ने बाप-बेटे को दुर्घटना स्थल पर ले जाकर घटना का रिक्स्ट्रक्शन कराया था। पुलिस ने बाप-बेटा को कान पकड़कर सार्वजनिक तौर पर उठक-बैठक करवाई। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने एक सप्ताह में आरोप पत्र पेश करने का आदेश पुलिस को दिया है। उन्होंने घोषणा की है कि यह केस फास्टट्रैक कोर्ट में चलेगा। लोक अभियोजक नियुक्त किया जाएगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version