किशनगंज। शिक्षक नियुक्ति में डोमिसाइल नीति लागू किये जाने की मांग को लेकर जनाधिकार पार्टी बुधवार को टाउन हॉल के समीप धरना प्रदर्शन करेगी। जाप जिलाध्यक्ष नासिक नादिर के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
जिलाध्यक्ष नासिक नादिर को कहा कि जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव की अध्यक्षता में सोमवार को गूगल मिट के द्वारा सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के साथ बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में यह निर्देश दिया गया कि बिहार में शिक्षक नियुक्ति में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग को लेकर 5 जुलाई को राज्यव्यापी एक दिवसीय महाधरना का आयोजन किया जाना है।