-छात्र राजद भारत की बैठक को लालू यादव ने किया संबोधित

पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बाबा साहब के विचारों वाले दल इंडिया के तहत एकजुट हो रहे। हमलोग जल्द ही महाराष्ट्र में इकट्ठा होने वाले हैं। वह रविवार को वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव के आवास पर आयोजित छात्र राजद भारत की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

लालू यादव ने कहा बिहार में कांग्रेस, जदयू और राजद एक साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं। 2024 का चुनाव नजदीक आ गया है। एक उम्मीदवार के खिलाफ एक खड़ा होगा चुनाव में। लोकसभा चुनाव इंडिया बनाम एनडीए होगा। हमलोग महाराष्ट्र में इस पर चर्चा करेंगें। दिल्ली मैं जा रहा हूं। मतभेद भुलाकर एकजुट रहना है।

प्रधानमंत्री पर प्रहार करते हुए लालू यादव ने कहा कि नरेन्द्र मोदी संविधान को मिटाना चाहते हैं लेकिन देश की अखंडता को हम मिटने नहीं देंगे। उन्होंने छात्र नौजवानों से पूरे देश में पंचायत स्तर पर घूमने की बात कही। लालू ने कहा कि पंचायत स्तर पर बाबा साहब के विचारों को पहुंचाया गया। अब बूथ स्तर तक पहुंचाएंगे। युवाओं को देश को बचाना है। इसे युवाओं को आजादी की लड़ाई की तरह ही लड़ाई लड़नी है। लोग जेल के अंदर जाते हैं बाहर आते हैं। जेल की परवाह नहीं करते। देश के ताने बाने को बरकरार रखना है।

मौके पर तेजप्रताप यादव को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, दिल्ली और झारखंड में डीएसएस का कार्यक्रम कराया जाए। आरएसएस वाले आप लोगों से घबराते हैं। लालू ने कहा कि बिहार में सूखा पड़ गया है। किसानों को खेती करने में परेशानी हो रही है। इसके मद्देनजर बिहार सरकार ने राहत का ऐलान किया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version