कोलकाता। दक्षिण 24 परगना जिले के बासंती में युवा तृणमूल कार्यकर्ता जियारुल मोल्ला के हत्या के मामले में मुख्य आरोपित को पुलिस ने शुक्रवार शाम उस्ती इलाके से गिरफ्तार कर लिया। उल्लेखनीय है कि जुलाई माह के पहले शनिवार को कैनिंग से घर जाने के दौरान में बासंती थानांतर्गत फुलमालंच ग्राम पंचायत के छत्रखाली में जियारुल की हत्या कर दी गयी थी। कथित तौर पर बदमाशों ने उसका रास्ता रोका था और करीब से गोली मारी थी। स्थानीय युवा तृणमूल कार्यकर्ता की हत्या के बाद राज्यपाल सीवी आनंद बोस भी बासंती गये थे। हालांकि इस दौरान वह मृतक के परिवार से नहीं मिल पाए थे। लेकिन बाद में राज्यपाल ने मृतक की बेटी को कैनिंग बुलाकर मुलाकात की थी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले के मुख्य आरोपित रकीब खान (31) को शुक्रवार को उस्ती से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपित को शनिवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा।