रांची। लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में राजनीतिक दलों ने तैयारी में अपनी ताकत झोंक रहे हैं। दूसरी ओर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से भी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।चुनाव आयोग के निर्देश पर झारखंड में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर लगातार बैठकें आयोजित की जा रही हैं।

चुनाव आयोग भी प्रत्येक लोकसभा सीट में शांतिपूर्ण मतदान के लिए तैयारी में जुट गयी है। इसके अलावा शत-प्रतिशत मतदान को लेकर चुनाव आयोग एक रणनीति के तहत काम कर रही है। इन्हीं सब विषयों और तैयारियों को लेकर शनिवार को रांची के एटीआई सभागार में तमाम जिलों के डीसी और उप निर्वाचन पदाधिकारियों की बैठक चुनाव आयोग ने बुलाई है। बैठक में जिलों की सुरक्षा व्यवस्था, लोकसभा क्षेत्रों की भौगोलिक संरचना, संवेदनशील, अतिसंवेदनशील क्षेत्रों की व्यवस्था, जिले में दलगत स्थिति, नेताओं की भूमिका समेत अन्य कई विषयों पर चर्चा होने के आसार हैं। इसके अलावा जिलों में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत कार्य की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा के अलावा चुनाव से जुड़ी अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की जाएगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version