रांची। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर बड़ा निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बार-बार बताने के बाद भी राज्य सरकार की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। सीआइडी विभाग क्या गुल खिला रहा है, इस विषय में भी कई बार अवगत करा चुके हैं। उन्होंने कहा कि गत वर्ष गुजरात पुलिस की सूचना के बाद धनबाद के बरवाअड्डा में पुलिस द्वारा प्रतिबंधित कफ सिरप (फेंसेडिल) का जखीरा जब्त किया गया था। यह जानते हुए भी कि इसका इस्तेमाल नशे के लिए होता है, इसे धड़ल्ले से बेचा जा रहा था।

सीआइडी ने मामले को टेकओवर किया, लेकिन 14 महीने बीत जाने के बाद भी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की। उन्होंने कहा कि हमारे बच्चों का भविष्य दांव पर लगा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ-साथ गृह मंत्रालय का दायित्व भी सीएम के पास है, लेकिन एक ओर एसीबी तय समय के भीतर चार्जशीट दाखिल नहीं कर रही है।

इसी तरह भ्रष्टाचार और आपराधिक मामलों की जांच पड़ताल में सीआइडी की कार्यशैली संदिग्ध रही है। चाहे पेपर लीक प्रकरण के आरोपियों को बचाना हो, नशे के कारोबारियों को संरक्षण देना हो या जमीन का घोटाला करना हो, सीआइडी सदैव इन गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्त पायी जाती रही है। यही वजह है कि आम जनता के साथ-साथ अब न्यायालय भी सीआइडी की कार्रवाई की विश्वसनीयता पर संदेह करता है। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में सीआइडी द्वारा की गयी रंगदारी और भ्रष्टाचार की सभी गतिविधियों की सार्वजनिक जांच करायी जाये ताकि सच्चाई सामने आ सके। जनता सब देख रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version