-मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को एक-एक लाख की राशि देने की घोषणा
बोकारो। बोकारो थर्मल के बेरमो अनुमंडल के पेटरवार थानांतर्गत खेतको में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गय। इसमें चार लोगों की जान चली गई। दुर्घटना में सात लोग घायल हो गए, जिन्हें बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे ताजिया उठाने के क्रम में ऊपर से गुजर रहे 11 हजार के हाइटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया, जिससे जुलूस में रखी बैट्री ब्लास्ट कर गयी। इस दौरान 13 लोग संपर्क में आ गए, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई जबकि सात लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मरने वालों में आसिफ रजा (21), एनामुल रब (35), गुलाम हुसैन (18), साजिद अंसारी (18) हैं।
इस हादसे की सूचना मिलने के बाद उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग मंत्री बेबी देवी, बेरमो से कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह समेत प्रशासन के आलाधिकारी अस्पताल पहुंचे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी ट्वीट कर इस दुर्घटना पर दुख जताया है। अस्पताल पहुंचे बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी प्रियदर्शी आलोक, एसडीएम चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने सभी घायलों और मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। मंत्री के साथ अधिकारियों ने उनसे बातचीत कर स्थिति की जानकारी ली।
इस मौके पर मंत्री बेबी देवी ने कहा कि यह घटना काफी दुखद है और राज्य सरकार घायलों और मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है। मुआवजे का जो भी प्रावधान है, वह उन्हें दिया जाएगा। इस दिशा में बोकारो डीसी की ओर से कार्रवाई की जा रही है। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घटना पर संज्ञान लेते हुए मुआवजे के भुगतान का निर्देश दिया है। विधायक ने बताया कि मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को एक-एक लाख की राशि बतौर मुआवजा दिया जाएगा।
बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी ने कहा कि शनिवार सुबह ताजिया निकालने के दौरान हाई टेंशन तार में सटने से चार लोगों की मौत हो गई है जबकि सात लोग घायल हो गए। इस हादसे को देखते हुए जिले में सभी विद्युत विभाग से समन्वय स्थापित कर जिले में सभी जगह विद्युत काटने का निर्देश जारी किया गया है। डीसी ने कहा कि सरकारी प्रावधानों के मुताबिक मुआवजे का भुगतान किया जायेगा।