नामजद प्रोपर्टी डीलर विक्कू शुक्ला और एमएलसी प्रतिनिधि शेरू अहमद गिरफ्तार

मुज़फ़्फ़रपुर। जिले के नगर थाना क्षेत्र के चंदवारा में बीते 21 जुलाई की देर रात एक अधिवक्ता के घर में चर्चित प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही समेत 5 लोगों पर गोलीबारी मामले में पुलिस ने आशुतोष शाही के परिजन के बयान पर केस दर्ज कर लिया है । इस घटना में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है वही 2 लोगों का इलाज निजी अस्पताल पटना में चल रहा है। मामले में आशुतोष शाही के पत्नी के बयान पर मुजफ्फरपुर से राजद एमएलसी के प्रतिनिधि सह पूर्व वार्ड पार्षद शेरू अहमद समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है जिसमें मुख्य रुप से कुख्यात मंटू शर्मा, शूटर गोविंद, प्रॉपर्टी डीलर विक्रांत शुक्ला उर्फ विक्कू शुक्ला, अधिवक्ता सैयद कासिम उर्फ डॉलर के साथ साथ दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है कि विक्कू शुक्ला, एमएलसी प्रतिनिधि सह पूर्व पार्षद शेरू अहमद को मुज़फ़्फ़रपुर पुलिस घटना के बाद ही डिटेन कर ली थी और दोनो से गहन पूछताछ चल रही है

घटना होते ही मुज़फ़्फ़रपुर एसएसपी राकेस कुमार के द्वारा सिटी एसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर दिया गया था वही मुख्यालय के निर्देश पर बिहार एसटीएफ की टीम को भी घटना का उद्भेदन करने को लगा दिया गया था। वही मुज़फ़्फ़रपु र पुलिस ने ततपरता दिखाते हुए एसएसपी के निर्देश पर इस कांड के उद्भेदन के लिए अलग अलग कुल छः टीम को लगाया गया है जिसमे एसआईटी,एसटीएफ की टीम भी शामिल है ।

पूरे मामले में पूछे जाने पर एसएसपी राकेस कुमार ने कहा कि मृतक प्रोपर्टी डीलर के पत्नी के बयान पर कांड दर्ज किया गया है नामजद आरोपियों में से दो को पुलिस पहले ही डिटेन कर ली थी वही अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीम लगातार प्रयास में जुटी है । साथ ही सभी बिंदुओं पर अलग से जाँच पड़ताल चल रही है । जल्द ही पूरा मामला सामने आ जायेगा ।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version