-मुख्तार अंसारी के सहयोगियों की फिर बढ़ी मुश्किलें
-प्रशासन ने अंसारी गिरोह आईएस 191 के तीन सहयोगियों को भूमाफिया चिन्हित किया

मऊ। जिला प्रशासन ने गुरुवार को माफिया मुख्तार अंसारी के गिरोह आईएस 191 के तीन सहयोगियों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए इन्हें भू माफिया चिन्हित कर दिया। जिसके बाद एक बार फिर माफिया मुख्तार के सहयोगियों की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है।

जानकारी के मुताबिक जिले के पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने मुख्तार अंसारी के गिरोह आईएस 191 के सहयोगी उमेश सिंह, राजेश कुमार सिंह और गणेश दत्त मिश्रा को जनपद स्तर पर भूमाफिया चिन्हित किया है। जहां उमेश सिंह और राजेश कुमार सिंह अहिलाद थाना सराय लखंसी के निवासी हैं, वही गणेश दत्त मिश्रा श्रीराम कॉलोनी रोजा रजदे पुर थाना कोतवाली गाजीपुर का निवासी बताया जा रहा है। इन तीनों पर ही अलग-अलग आधे दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

दरअसल ये तीनों एक शातिर किस्म के अपराधी हैं और माफिया मुख्तार अंसारी के सहयोगी बताए जा रहे हैं। सरकारी जमीन पर कब्जा करना और अपराध के जरिए माफिया मुख्तार के गिरोह को सहयोग करना उनका मुख्य पेशा बताया जा रहा है। बताया यह भी जा रहा है कि अधिक धन अर्जित करने की इच्छा में सरकारी जमीनों पर कब्जा करने जैसे अपराधों में इन तीनों की संलिप्तता रही है और थाना प्रभारी कोतवाली व दक्षिणटोला की आख्या तथा क्षेत्राधिकारी नगर की संस्तुति पर इनके अपराधी क्रियाकलापों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने और कार्यवाही के लिए इन्हें भूमाफिया चिन्हित किया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version