बेगूसराय। खेल एवं खिलाड़ियों का समग्र विकास कर राष्ट्र निर्माण को समर्पित अखिल भारतीय संगठन क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री प्रसाद महानकर बुधवार को एक दिवसीय प्रवास पर बेगूसराय में रहेंगे।

तीन दिवसीय प्रवास पर बिहार आए संगठन मंत्री मंगलवार की देर शाम बेगूसराय पहुंच जाएंगे और बुधवार को आठ से अधिक अलग-अलग कार्यक्रमों के बाद कटिहार रवाना हो जाएंगे। पहली बार राष्ट्रीय संगठन मंत्री के आगमन को लेकर संगठन के कार्यकर्ताओं में उत्साह है।

क्रीड़ा भारती के जिला मंत्री राजकुमार ने बताया कि सभी जगह कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है। राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री प्रसाद महानकर बुधवार को सुबह 5:30 बजे जिला मुख्यालय के गणेशदत्त महाविद्यालय (जी.डी. कॉलेज) स्थित वॉलीबॉल क्रीड़ा केंद्र पर खिलाड़ी एवं प्रशिक्षकों से मुलाकात करेंगे।

उसके 6:15 बजे भारोत्तोलन क्रीड़ा केंद्र रतनपुर मैं भारत के खिलाड़ियों से बातचीत करने के बाद सात बजे कबड्डी क्रीड़ा केंद्र मटिहानी के खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों से मुलाकात एवं बातचीत करेंगे। दस बजे से हीरा लाल चौक के समीप स्थित संघ कार्यालय में जिला कार्यसमिति बैठक में कार्यों की समीक्षा और आगामी कार्यक्रमों को लेकर दिशा-निर्देश देंगे।

दोपहर में दो बजे से संघ कार्यालय में बेगूसराय विभाग (बेगूसराय एवं खगड़िया जिला) की बैठक करने के बाद विभिन्न खेल से जुड़े खिलाड़ियों के साथ संवाद करेंगे। शाम में चार बजे से बीहट स्थित महात्मा गांधी उच्च विद्यालय परिसर में खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के साथ सर्वांगीण विकास के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। अंतिम कड़ी में रिफाइनरी टाउनशिप क्रीड़ा केंद्र में ताइक्वांडो के खिलाड़ी एवं प्रशिक्षकों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन करेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version