समस्तीपुर।आज से शुरू हो रहे विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को देखते हुए रेलवे मंडल प्रशासन ने समस्तीपुर मंडल के रक्सौल-भागलपुर भाया समस्तीपुर के बीच सावन मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। जो 5 जुलाई से प्रतिदिन रक्सौल से भागलपुर के बीच समस्तीपुर के रास्ते चलेगी।

रेलवे के मुख्य सूचना पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गाड़ी संख्या 05507/05508 रक्सौल से भागलपुर वाया समस्तीपुर होकर चलेगी। रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन रक्सौल और भागलपुर के बीच प्रतिदिन 05 जुलाई से 31 अगस्त तक चलायी जायेगी ।रक्सौल-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल 05 जुलाई से 31 अगस्त तक प्रतिदिन रक्सौल से सुबह 05.15 बजे खुलेगी। जो उसी दिन 14.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी। भागलपुर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल 05 जुलाई से 31 अगस्त तक प्रतिदिन भागलपुर से शाम 16.30 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 03.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version