-लोबिन बागान में भाजपा का टिफिन पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित

खूंटी। भाजपा के महा जनसंपर्क अभियान के तहत रविवार को खूंटी विधानसभा क्षेत्र में टिफिन बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता नगर मंडल के अध्यक्ष सुरेश जायसवाल ने की। खूंटी के लोबिन बागान रोड नंबर तीन आयोजित टिफिन पर चर्चा में बतौर मुख्य अतिथि खूंटी के विधायक और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष नीलकंठ सिंह मुंडा उपस्थित थे।

बैठक में शामिल सभी नेता और कार्यकर्ता अपने घरों से टिफिन में भोजन बनाकर लाए थे तथा सभी ने साथ बैठकर भोजन किया। नीलकंठ सिंह मुंडा ने मिशन 2024 की चर्चा करते हुए केंद्र सरकार की उपलब्धियों और अपने द्वारा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों की जानकारी दी। विधायक ने कहा कि अब उन उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना हम सभी का दायित्व है। साथ ही आनेवाले लोकसभा चुनाव में पुनः केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बने, इस दिशा में सभी को एकजुट होकर प्रयास करना है। मंच का संचालन जिला महामंत्री विनोद नाग ने किया। टिफिन पर चर्चा कार्यक्रम का प्रारंभ वंदे मातरम गायन के साथ हुआ।

बैठक को मुरहू मंडल के अध्यक्ष राम बिहारीलाल, कर्रा मंडल अध्यक्ष बालकिशन महतो, मदन मोहन मिश्र, ज्योतिष भगत, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अर्जुन पहन, खूंटी जिला मंत्री मंजू देवी तथा विधायक प्रतिनिधि काशीनाथ महतो ने संबोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन जिला सोशल मीडिया प्रभारी रूपेश जायसवाल ने किया। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष कैलाश राम सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version