पूर्वी सिंहभूम। जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने शनिवार को कदमा और सोनारी क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने घाटों पर महापर्व छठ की तैयारियों का जायजा लिया और व्यवस्था संबंधी सभी आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण का आरंभ कदमा के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 3 से हुआ, जिसके बाद श्री राय रामजनम नगर, सतीघाट, सोनारी के दोमुहानी मूर्ति विसर्जन घाट और एलएंडटी घाट सहित अन्य प्रमुख घाटों तक पहुंचे।
उन्होंने प्रत्येक स्थल पर की जा रही साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधों की स्थिति देखी। जहां भी खामियां नजर आईं, वहां तत्काल सुधार करने का निर्देश जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त को दिया। इस अवसर पर विधायक सरयू राय ने कहा कि छठ महापर्व के दौरान श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित करना सभी संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी है। प्रशासनिक और जनप्रतिनिधि स्तर पर मिलकर घाटों की व्यवस्था को दुरुस्त करने की आवश्यकता बताई।
भ्रमण के दौरान जनसुविधा प्रतिनिधि मुकुल मिश्रा, विधायक के सचिव मुन्ना सिंह, जदयू कदमा मंडल अध्यक्ष तारक मुखर्जी, सोनारी के जनसुविधा प्रतिनिधि रवि ठाकुर, वरिष्ठ नेता राकेश सिंह, मनोज सिंह, सुरंजन राय, शेषनाथ पाठक, प्रदीप सिंह और अजय सिंह उपस्थित थे।

