53 वार्ड और 13 मौजा में कीमत 10 फीसदी तक महंगी

रांची। राजधानी रांची के 53 वार्ड तथा शहर के आसपास के इलाकों के 13 मौजा में जमीन, फ्लैट और मकान महंगे हो गये हैं। औसतन 10 प्रतिशत तक वृद्धि की गयी है। आवासीय अन्य सड़क (मुहल्ले की सड़क) से 20 प्रतिशत अधिक आवासीय मुख्य सड़क का मूल्य निर्धारित किया गया है। वहीं कॉमर्शियल का रेट दोगुना तय किया गया है।

अवर निबंधन कार्यालय द्वारा 53 वार्ड और आसपास के 13 मौजा (कांके, अरसंडे, खलारी, चौड़ी, टुंडुल, टाटी, आरा, बरगावां, इरबा, रातू, राय, विश्रामपुर व मुरी) में नयी पुनरीक्षित दर को लगभग तैयार कर लिया गया है। रांची शहरी क्षेत्र के अलावा बुंडू शहरी क्षेत्र के 13 वार्ड में भी जमीन व मकान के मूल्य में बढ़ोतरी की गयी है।

नयी दर पर उपायुक्त सह जिला निबंधक राहुल कुमार सिन्हा की स्वीकृति के लिए भेज दी गयी है। नयी पुनरीक्षित दर एक अगस्त से लागू हो जायेगी। नयी दर के आधार पर रजिस्ट्री में क्रेता को स्टांप व निबंधन शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा. उल्लेखनीय है कि एक अगस्त 2021 को जमीन, फ्लैट व मकान की सरकारी दर लागू की गयी थी, जिसके आधार पर 31 जुलाई तक रजिस्ट्री की जायेगी। प्रत्येक दो वर्ष पर शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र में जमीन, फ्लैट व मकान का सरकारी मूल्य बढ़ाया जाता है। न्यूनतम मूल्य मार्गदर्शिका नियमावली के अनुसार सरकारी दर में अधिकतम 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का प्रावधान है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version