रांची। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनी तो घुसपैठ को खत्म करने के लिए एनआरसी लागू किया जायेगा। लोहरदगा में आईएसआईएस के आतंकी की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने यह बात कही। बाबूलाल ने कहा कि पिछले तीन साल में राज्य में राष्ट्र विरोधी आतंकी शक्तियों का मनोबल बढ़ा है। लोहरदगा, धनबाद, जमशेदपुर सहित संथाल परगना क्षेत्र के जिले आतंकवादी संगठनों और घुसपैठियों की शरणस्थली बन गए हैं। घुसपैठियों के कारण राज्य के आदिवासी-मूलवासी समाज का जीवनस्तर और संस्कृति प्रभावित हो रहा है। डेमोग्राफी में तेजी से बदलाव हो रहा जो राज्य के लिए खतरनाक और भयावह है। मरांडी ने कहा कि राज्य में भाजपा सरकार बनने पर एनआरसी लागू होगी ।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version