नई दिल्ली। लोकसभा और राज्यसभा में शुक्रवार को विपक्षी सदस्यों ने मणिपुर घटनाक्रम पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव दिए हैं। लोकसभा में कांग्रेस के मनिकम टैगोर, मनीष तिवारी, गौरव गोगोई ने कार्य स्थगन प्रस्ताव दिए हैं।

राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, राघव चड्ढा, आरजेडी के मनोज झा, कांग्रेस के राजीव शुक्ला, शक्ति सिंह गोहिल, सैयद नासिर हुसैन, रंजीत रंजन, प्रमोद तिवारी, डीएमके के तिरुचि शिवा, भारत राष्ट्र समिति के केशवा राव ने नियम 287 के तहत कार्य स्थगन प्रस्ताव दिया है। इन सदस्यों ने मांग की है कि मणिपुर के हालात पर चर्चा कराई जाए। प्रधानमंत्री सदन में वक्तव्य दें।

उल्लेखनीय है कि कल मणिपुर के मुद्दे पर दोनों सदनों में हंगामा हुआ। इस वजह से कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई थी। प्रधानमंत्री ने मानसून सत्र से पूर्व दिए अपने बयान में मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हुई अभद्रता की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को कठोर दंड देने का आश्वासन दिया था। सरकार ने विपक्ष को आश्वासन दिया था कि सरकार मणिपुर पर चर्चा कराने के लिए तैयार है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version