डीपीएस के डायरेक्टर आसिफ इकबाल एंव प्रिंसिपल शाईस्ता को बधाई देने वालों का लगा तांता

किशनगंज। शहर के हलीम चौक स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल फरहीन शाईस्ता ने पिछले दिनों परिक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में भाग लिया था। जिसमें उन्होंने बहुत ही रोचक और कारगर बातों को रखा था। जिसकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न केवल सराहना की बल्कि उन्हें बधाई और शुभकामनाओं के साथ प्रशंसात्मक पत्र भी भेजा है। जिसको लेकर जिलावासियों ने फरहीन शाईस्ता और उनके पति दिल्ली पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर आसिफ इकबाल को ढेरों मुबारकबाद एंव शुभकामनाएं दे रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने जो पत्र में लिखा है वह निम्नलिखित हैं। फरहीन शाइस्ता परीक्षा पे चर्चा, कार्यक्रम में अभिभावक के रूप में आपकी उत्साहजनक भागीदारी के बारे में जानकर अत्यंत प्रसन्नता हुई। आपकी भागीदारी न केवल अपने बच्चे के भविष्य के प्रति, बल्कि हमारी युवा, पीढ़ी के सामने आने वाले चुनौतियां का समाधान खोजने की दिशा में आपकी भागीदारी को दर्शाती है।

मुझे विश्वास है कि एक मार्गदर्शन और अभिभावक के रूप में बच्चों को प्रेरणा और आत्म विश्वास मिलेगा 21वीं सदी अवसरो की सदी है। कला से लेकर खेल तक स्टार्टअप से लेकर तकनीक तक, इंजीनियरिंग से लेकर अंतरिक्ष तक हमारे युवाओं के पास आज आगे बढ़ने के अनेक विकल्प हैं। असाधारण कौशल और असीमित ऊर्जा से भरी हमारी युवा शक्ति के लिए अब किसी भी संकल्प की सिद्धि संभव है। अगले 25 वर्ष का अमृत काल एक भव्य व आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में जी-जान से कार्य करने का कर्तव्य काल है।

यह स्वर्णिम काल न केवल हमारे युवाओं के जीवन, बल्कि देश के भविष्य को भी आकार देगा मुझे विश्वास है कि हमारे सामूहिक संकल्प और एकजुट प्रयास देश की विकास गाथा को नई ऊंचाई प्रदान करेंगे। बहरहाल प्रधानमंत्री द्वारा फरहीन शाईस्ता को भेजे गए इस पत्र की चारों ओर चर्चाएं हो रही और इसे किशनगंज जिला के लिए गर्व माना जा रहा है। एंव आसिफ इकबाल और फरहीन शाईस्ता को लोग मुबारकबाद दे रहे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version