जयपुर। राजस्थान विधान सभा ने सोमवार को सदन के सदस्य राजेन्द्र सिंह गुढ़ा एवं मदन दिलावर को सत्र की शेष अवधि के लिए निलम्बित कर दिया। निलंबन का प्रस्ताव पारित होने के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने विधानसभा की कार्यवाही आगामी 2 अगस्त के लिए स्थगित कर दी।
इससे पहले संसदीय कार्य मंत्री शांति कुमार धारीवाल ने सदन में उक्त दोनों सदस्यों को अमर्यादित आचरण, आसन की अवहेलना तथा अनुशासनहीनता के कारण निलम्बित करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया, जिसे सदन द्वारा ध्वनिमत से पारित किया गया।
संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने विधानसभा में प्रस्ताव रखा कि कांग्रेस के विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने राजस्थान विधानसभा के इतिहास में पहली बार अध्यक्ष के खिलाफ गलत आचरण किया। शांति धारीवाल ने भाजपा के मदन दिलावर पर भी आरोप लगाया कि उन्होंने भी अमर्यादित आचरण किया। उन्होंने दोनों विधायकों के आचरण को गलत ठहराते हुए निलंबित करने की मांग रखी। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने शोर-शराबे के बीच कांग्रेस के राजेंद्र गुढ़ा और भाजपा के मदन दिलावर को निलंबित करने के प्रस्ताव को पारित करा दिया। निलंबन प्रस्ताव पारित होने के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने विधानसभा की कार्यवाही आगामी दो अगस्त के लिए स्थगित कर दी।