-बालू लदे ट्रक चालक ने बाइक में पीछे से मारी टक्कर
-पुलिस ने ट्रक को किया जब्त, चालक फरार
पूर्वी चंपारण।जिले के बंजरिया थाना क्षेत्र के भोला चौक के समीप चैलाहां जटवा मार्ग पर एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगो की दर्दनाक मौत हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार बालू लदे ट्रक की ठोकर से बाइक सवार तीनों की मौत हुई है। स्थानीय मुखिया आदिल राणा ने बताया तीनो मृतक पचरूखा मध्य पंचायत के गोबरी गांव के वार्ड न.2 निवासी है।उन्होने बताया कि मृतक शेख लड्डु (27) पुत्र शेख अकलू अपनी मां आस्मां खातून(60) और अपनी पत्नी शहीबुन खातून (24) बाइक से मोतिहारी में अपनी पत्नी का इलाज कराकर लौट रहा था,इसी बीच बालू लदे लापरवाह ट्रक चालक ने पीछे से ठोकर मारते हुए उन्हे बुरी तरह रौद दिया।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे बंजरिया अंचल अधिकारी मणि कुमार वर्मा व बंजरिया थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना मिलते मौके पर पहुंचे तो शेख लड्डू की मौत घटनास्थल पर ही हो चुकी थी।जबकि अन्य दो घायलो की मौत अस्पताल पहुंचाने के दौरान हो गई।स्थानीय लोगो की माने तो मौत इतना वीभत्स था कि देखने वाले सहम जा रहे थे।
बंजरिया थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने बताया कि शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।वही त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त ट्रक नंबर एनएल डी 1एल 5225 को जब्त कर लिया गया है।जबकि चालक मौके से फरार हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही पूरे गोबरी गांव में मातम छाया हुआ है। वही शेख अकलू के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।बताया जा रहा है,कि शेख अकलू के चार बेटों में मृतक शेख लड्डू सबसे छोटा था जिसकी शादी पिछले वर्ष ही हुई थी।