काठमांडू। नेपाली कांग्रेस के उद्धव थापा को कोशी प्रांत का मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बनाने का फैसला किया गया है। सोमवार को काठमांडू में हुई सत्ता गठबंधन की बैठक में थापा को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बनाने का फैसला किया गया।
सत्ता गठबंधन की बैठक में शामिल हुए जनता समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने बताया कि कांग्रेस के उद्धव थापा को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बनाने पर सहमति बन गयी है। कोशी प्रांत में सीपीएन (यूएमएल) के नेतृत्व वाली सरकार गिरने के बाद नई सरकार के गठन का आह्वान किया गया है। नेपाल के कोशी क्षेत्र में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं है।
कोशी राज्य में स्पीकर के वोट जोड़कर सत्तारूढ़ गठबंधन के पास बहुमत है। यूएमएल के 40, नेपाली कांग्रेस के 29, सीपीएन माओवादी सेंटर के 13, आरपीपी के 6, सीपीएन एस के 4 और जनता समाजवादी पार्टी के 1 सांसद हैं।