रांची। झारखंड हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता अनिल कुमार सिन्हा की तबीयत पिछले दिनों अच्छी नहीं थी, जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली शिफ्ट किया गया है. दिल्ली के मेदांता अस्पताल में वे इलाजरत हैं, जहां उनकी स्थिति पहले से अच्छी बताई जा रही है. वरीय अधिवक्ता अनिल कुमार सिन्हा झारखंड में वर्ष 2002 में पहली बार महाधिवक्ता के रूप में नियुक्त हुए थे. उसके बाद वर्ष 2008 में एक बार फिर उन्हें महाधिवक्ता नियुक्त किया गया. वे अब तक सबसे लंबे समय तक महाधिवक्ता रहे हैं. एक टर्म में उन्होंने 4 वर्ष 2 महीने महाधिवक्ता के रूप में राज्य को सेवा दी है. अनिल सिन्हा ने वर्ष 1976 में वकालत के पेशे को ज्वाइन किया था. शुरूआत के दिनों में पटना हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करते थे. उनकी उम्र लग•ाग 75 वर्ष है.

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version