रांची। पत्थर कारोबारी कृष्णा साहा बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे। ईडी के अधिकारियों ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है। इससे पूर्व एक जुलाई को ईडी ने उसे समन भेजकर रांची जोनल ऑफिस में उपस्थित होने को कहा था। ईडी साहा से अवैध खनन को लेकर पूछताछ करेगी।

साहिबगंज में खनन स्थल पर ड्रिलिंग के दौरान दो मजदूरों की मौत हो गयी थी। मृतकों की पहचान पश्चिम बंगाल के मिथुन कुमार और बरहरवा के गणेशपुर गांव के सपत मंडल के रूप में की गई थी। आरोप है कि यह घटना साहा के ही माइनिंग स्थल पर हुई थी। इस मामले में भी ईडी के अधिकारी पूछताछ करेंगे।

उल्लेखनीय है कि गत आठ जुलाई, 2022 को ईडी की टीम ने अवैध खनन मामले में साहिबगंज के बरहड़वा में चार पत्थर व्यवसायियों के यहां एक साथ छापेमारी की थी। इनमें भगवान भगत और उनके भाई भावेश भगत, सुब्रतो पाल और कृष्णा साहा भी शामिल थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version