खूंटी। अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस के निर्देश पर जिला आदिवासी कांग्रेस के बैनर तले कांग्रेसियों ने मध्य प्रदेश में घटित शर्मनाक घटना के विरोध में शनिवार को समाहरणालय के समक्ष धरना- प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा।
ज्ञापन में मध्य प्रदेश में एक आदिवासी के साथ घटित शर्मनाक घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की गई है। कार्यक्रम में पूर्व विधायक कालीचरण मुंडा, प्रदेश सचिव पीटर मुंडू , पूर्व जिला अध्यक्ष रामकृष्ण चौधरी, वरिष्ठ कांग्रेसी ओम प्रकाश , फुलचंद टूटी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।