दक्षिण सालमारा (असम)। दक्षिण सालमारा-मानकाचार जिला मुख्यालय हाटशिंगीमारी में भारत-बांग्लादेश सीमा के निकट द्वीपचर गांव में मंगलवार को करंट की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार द्वीपचर गांव के मानिकलाल और कनाईमा मझेरचर गांव के बाप्पी शेख बॉर्डर रोड के पास पड़े बिजली के तार की चपेट में आ गए। करंट लगने से दोनों लोगों की मौत हो गई। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version