रांची। राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी थाना इलाके के एक ठेकेदार ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक ठेकेदार का नाम सत्यजीत सरकार है। वह हिंदपीढ़ी थाना इलाके के इमली चौक स्थित एक अपार्टमेंट में रह रहा था। गोली चलने की आवाज सुनने के बाद सरकार के पड़ोसियों ने उनकी पत्नी को फोन किया। पूरे मामले की जानकारी दी। परिजन जब फ्लैट के बाहर पहुंचे, तब दरवाजा अंदर से बंद था। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी।
पुलिस की टीम जब कालीचरण अपार्टमेंट के बी ब्लॉक के कमरा नंबर 102 के दरवाजे को तोड़कर अंदर पहुंची, तो सोफा पर सत्यजीत सरकार का शव मिला। उनकी हाथ में पिस्टल था। पुलिस ने बताया कि यह मामला आत्महत्या का है। फिलहाल आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पायी है। सत्यजीत सरकार ठेकेदारी का काम किया करते थे। घटना के समय उनकी पत्नी और बच्चे मायके गये हुए थे। मामले की तफ्तीश के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया। फिंगरप्रिंट्स भी इकट्ठे किये गये। अपार्टमेंट के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया।