रांची। धनशोधन निवारण अधिनियम के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत में जमीन घोटाला मामले के आरोपित आर्किटेक्ट विनोद सिंह की अग्रिम जमानत पर शुक्रवार को सुनवाई हुई। मामले में इडी की ओर से जवाब दाखिल नहीं किया जा सका। इडी ने जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से समय की मांग की। कोर्ट ने इडी को समय देते हुए सुनवाई की अगली तिथि 5 अगस्त निर्धारित की है।
विनोद सिंह ने अदालत में 15 अप्रैल को अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की है। मामले में विनोद सिंह का नाम तब आया, जब इडी से पूछताछ के दौरान उनके मोबाइल से व्हाट्सएप चैट में अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग में सिफारिश की लिस्ट और बड़गाईं की विवादित जमीन पर बैंक्वेट हॉल बनाने के संबंध में डिजाइन मिला था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version