पाकुड़। जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने कहा कि राज्य सरकार अच्छे काम को कर नहीं सकती है और गलत काम को रोक नहीं सकती है। भाजपा एक सीमा से आगे जा नहीं सकती है। सरयू राय सोमवार को पाकुड़ में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। कहा कि भाजपा के नेता मीडिया में अखबारों में बांग्लादेशी घुसपैठ की बात करते हैं, लेकिन जमीनी स्तर की हकीकत को कभी जानने का प्रयास नहीं किया। जिन गांवों में हिंदू अल्पसंख्यक हैं उन लोगों को मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ कितना मिल रहा है, इसका खाका तैयार करना चाहिए और उसे पर समीक्षा करनी चाहिए। योजनाओं का लाभ आबादी के आधार के हिसाब से हिंदुओं को मिलना चाहिए, पाकुड़ को विशेष जिला का दर्जा मिलना चाहिए। लेकिन विपक्ष सतही मुद्दों को नहीं उठा पाता है। उन्होंने कहा कि मेरी सोच है कि राज्य में एक स्वच्छ शासन व्यवस्था स्थापित हो इसके लिए हुए एक तीसरी मोर्चा का गठन करने की योजना बना रहे हैं, इसमें 10-12 विधायक मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में 30 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए नीतीश कुमार की पार्टी से उनकी बात चल रही है। जल्द ही वह इस निर्णय पर अपना फैसला करेंगे। पाकुड़ में सरयू राय का बाबूधन मुर्मू, दिलीप सिंह, शंभू भगत और जदयू के जिला अध्यक्ष गौतम मंडल ने स्वागत किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version