रांची। नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा है कि युवाओं को सपने दिखा कर और राज्य की जनता को झुठ बोल कर सत्ता में आयी जेएमएम, कांग्रेस और राजद की सरकार के खिलाफ अब युवा आक्रोशित हैं। वर्तमान सरकार ने आज तक जो भी परीक्षाएं ली हैं, उन सभी परीक्षाओं में गड़बड़ियां सामने आयी हैं। ऐसे में राज्य सरकार को चाहिए कि वो युवाओं के हित में इन सभी परीक्षाओं के गड़बड़ियों की जांच सीबीआइ से कराये। अमर कुमार बाउरी ने सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे। कहा कि शनिवार को जेएसएससी पीजीटी के अभ्यार्थियों ने उनसे मुलाकात कर बताया कि इस परीक्षा में धांधली हुई है। इसको लेकर अभ्यर्थी पिछले 17 दिनों से धरना कर रहे हैं। अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन में बताया कि एक ही सेंटर से 70-80 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं। बोकारो जिला के श्रेया डिजिटल और रांची जिला के शिवा इनफोटेक से सबसे अधिक अभ्यर्थी पास हुए हैं। सिरिया डिजिटल से 513 अभ्यर्थी, शिवा इनफोटेक से 279 अभ्यर्थी पास हुए। वहीं धनबाद डिजिटल से 273 पास हुए हैं।

अमर बाउरी ने कहा कि अभ्यर्थियों ने बताया कि इस परीक्षा में धांधली हुई है। पैसे का खेल हुआ है। परीक्षा आयोजित करने के लिए जिस एजेंसी को नियुक्त किया गया है, वह पहले से ही ब्लैक लिस्टेड है। राज्य सरकार ने एसआइटी गठन कर जांच करवाने का फैसला भी लिया है, लेकिन अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं की गयी। जेएसएससी पीजीटी में ऐसे अभ्यर्थियों का भी चयन हुआ है, जो दिव्यांग कोटा से आ गया है। एक बड़ा घोटाला राज्य सरकार ने किया है। पांच लाख नौकरी के नाम पर सत्ता में आयी हुई सरकार ने नौकरी तो नहीं दी, लेकिन नौकरी बेचने का काम जरुर कर रही है। इसका मास्टरमाइंड कौन है। अभी तक नहीं पता चल सका है। यह पूरा मामला सरकार के इशारे पर ही हो रहा है। राज्य के कई अधिकारी और मंत्रियों के मिलीभगत से ही इस तरह का घोटाला हो रहा है जिससे झारखंड के युवाओं का भविष्य खतरे में है। युवाओं को ठगने का काम सरकार और सरकार की एजेंसी ही कर रही है। इन विषयों को लेकर केंद्रीय मंत्री के साथ भी पत्राचार किया जायेगा, ताकि सीबीआइ सभी मामले की जांच एक साथ कर सके।

नेता प्रतिपक्ष ने सरकार से मांग करते कहा कि इस पूरे विषय पर सरकार निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआइ को आग्रह करे, जब तक जांच पूर्ण नहीं होती है, तब तक नियुक्ति को रोका जाये। यदि इस मामले पर सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो जब भाजपा की सरकार राज्य में आयेगी, तो वैसे अभ्यर्थी जो पैसे के बल पर परीक्षा दे रहे हैं और नियुक्ति ले रहे हैं, उनकी नौकरी भी जायेगी और उन्हें जेल भी जाना होगा। 2014-19 तक भाजपा ने जितनी भी नौकरी दी, उसमें कोई भी गड़बड़ी नहीं हुई है। आज की स्थिति बिल्कुल अलग है। छात्र खुद को ठगा हुआ महसुस कर रहे हैं।

मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज, प्रदेश प्रवक्ता अवनेश कुमार सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक भी उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version