रांची। पत्नी की आत्महत्या के मामले में फंसे तत्कालीन जिला कार्यपालक दंडाधिकारी महुआडांड़ लातेहार जीतेंद्र कुमार गुप्ता को दोबारा निलंबित कर दिया गया है। लातेहार जिला पंचायती राज पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित जीतेंद्र कुमार गुप्ता गिरफ्तार किये गये हैं। उपायुक्त लातेहार ने यह सूचना दी थी, यह घटना रांची की है। इसके बाद सरकार ने रांची डीसी और एसएसपी से जांच प्रतिवेदन मांगा था। मामले पर अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं मिली है।

हालांकि जीतेंद्र गुप्ता ने यह सूचना बाद में दी कि कोतवाली थाना में केस दर्ज है और इस मामले में उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। इस मामले में उन्हें 28 फरवरी 2024 की तिथि से निलंबित किया गया था। जेल से बाहर आने के बाद वापस उन्होंने काम पर योगदान दिया है, जिसे स्वीकृत करने के बाद दोबारा उन्हें निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय रांची में रिपोर्ट करना होगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version