रांची। जैक की ओर से जेटेट के लिए 23 जुलाई से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। अभ्यर्थी 22 अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जीटीइटी के तहत कक्षा एक से पांच और छह से आठ के लिए अलग-अलग परीक्षाएं होंगी। कक्षा एक से पांच और कक्षा छह से आठ के लिए ढाई घंटे की परीक्षा होगी। शिक्षक पात्रता परीक्षा में राज्य सरकार द्वारा निर्धारित 15 भाषाओं में से किसी एक में परीक्षा दे सकते हैं।
बताते चलें कि इससे पहले वर्ष 2016 में जेटेट की परीक्षा आयोजित की गयी थी। शिक्षक पात्रता परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी। सभी विषयों के प्रश्न ऑब्जेक्टिव और बहुविकल्पीय होंगे। इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। इस परीक्षा में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है। अनुसूचित जाति के लिए 50 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति के लिए 50 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 55 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के लिए 55 प्रतिशत और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 55 प्रतिशत और दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 50 प्रतिशत अंक लाना जरूरी है।