रांची। द्वितीय रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2024 का रविवार को समापन हुआ। रांची के गुरुनानक हायर सेकेंडरी स्कूल में चल रही प्रतियोगिता में पुरूष एकल में बोकारो के शिवाजी राय ने प्रतिद्वंद्वी रांची के सत्रुंजय चक्रवर्ती को 4-शून्य से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। वहीं महिला एकल में पूर्वी सिंहभूम की अर्चिता डे ने अपने ही जिले के सानिया बनर्जी को हराकर विजेता बनी। अंडर 19 बालिका वर्ग में अर्चिता डे ने धनबाद की सृजनी चक्रवर्ती को हराकर खिताब जीता। वहीं अंडर 19 बालक वर्ग में गढ़वा जिले के नीतीश मेहता ने हजारीबाग के प्रतीक अग्रवाल को हराया।
तीन दिवसीय प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि बैंक आॅफ इंडिया के जोनल अधिकारी असीम कुमार ने विजेताओं के बीच पुरस्कार वितरण किया। मौके पर उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलना चाहिए। विजेता बनने से बेहतर खिलाड़ी बनना है। कहा कि खिलाड़ी को खेल से जुड़े रहना चाहिए। वहीं झारखंड राज्य टीटी संघ के मुख्य संरक्षक जय कुमार सिन्हा, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कुलतार सिंह, हरमीत सिंह, परमजीत सिंह, डॉ पवन चौधरी, राज्य संघ के महासचिव समरजीत सिंह, राज्य टीटी संघ के उपाध्यक्ष सैबाल गुप्ता, सहसचिव राकेश कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार, सुदीप्तो मुखर्जी, पार्थ सारथी और कमलेश दुबे ने भी विजेताओं को पुरस्कार बांटे। आयोजक ने सभी प्रायोजकों के साथ-साथ सभी रेफरीज की तारीफ करते हुए खिलाड़ियों को शुभकामना दी।