रांची। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कांके में भूमि माफिया रैयती और गैरमजरुआ जमीन पर जबरन कब्जा कर रहे हैं। कहा, भूमाफिया का मन इतना बढ़ा हुआ है कि उन्होंने जबरन कब्जा की गयी जमीन का म्यूटेशन तक करा लिया है। मरांडी ने आरोप लगाया कि इसमें इंडी गठबंधन के कुछ नेता के भी शामिल होने की खबर है।

ग्रामीणों से मिले बाबूलाल मरांडी
बाबूलाल मरांडी ने कहा, कांके अंचल की कई भूखंडों पर इंडी गठबंधन के नेताओं और जमीन माफियाओं की नज़र गड़ी हुई है। सत्ता के संरक्षण में रैयती, पहनाई, भुईंहरी और गैर मजरुआ जमीनों पर माफिया द्वारा जबरन क़ब्ज़ा किया जा रहा है। बता दें कि मरांडी ने आज कांके प्रखंड के चामा गांव में ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं से अवगत हुए। मरांडी ने समाधान के लिए ठोस कदम उठाने का आश्वासन लोगों को दिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version