-सरकार से एस आई टी जांच की मांग
पाकुड़। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि संथाल परगना में आदिवासियों की आबादी में लगातार गिरावट आ रही है, कहीं ना कहीं उनके अस्तित्व पर अब खतरा मंडरा रहा है। बाबूलाल ने कहा कि 1951 में संथाल परगना में आदिवासियों की आबादी 44 , 67% थी जो अब घटकर 2011 के जनगणना के अनुसार 28 पॉइंट 11% हो गई है जो चिंता का विषय है। बाबूलाल गुरुवार को पाकुड़ पहुंचने पर परिसदन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उक्त बाते कही। कहा कि राज्य सरकार को अभिलंब एस आई टी गठित कर पूरे मामले की जांच करानी चाहिए। कहा कि आदिवासियों के संघर्ष और बलिदान के बदौलत ही संथाल परगना बना और एसपीटी एक्ट यहां लागू हुई ।लेकिन आज तेजी से डेमोग्राफी यहां का बदलने से संथाल की आबादी में लगातार कमी आई है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ से संथाल परगना में 1951 की जनगणना के अनुसार मुस्लिम आबादी यहां 9.44% थी ,आज 2011 की जनगणना के अनुसार 22.73 प्रतिशत हो गई है।
कहा कि आदिवासियों की आबादी में लगातार आ रही कमी और राज्य सरकार द्धारा उनके नाम और हित में की जा रही विकास का काम सिर्फ घोषणा मात्र रह गई है। कहा कि विपक्ष के दुष्प्रचार के बावजूद झारखंड के 14 सीटों में बीजेपी को नौ सीट पर जीत हासिल हुई और एनडीए गठबंधन को 50 से अधिक सीटों पर विधानसभा की लीड मिली है। एन डी ए गठबंधन को झारखंड में 81 लाख वोट मिला है। बाबूलाल ने कहा की चंपई सोरेन के साथ साथ राज्य के 11 मंत्री लोकसभा चुनाव में अपने विधान सभा में हार चुके हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को 50 से अधिक सीटों पर जीत मिलेगी और राज्य में भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनेगी। लिटीपारा में आज विधानसभा कार्यकतार्ओं के साथ संकल्प को लेकर बैठक की गई है, और पुन: 20 जुलाई को रांची में मंडल स्तर से लेकर जिला स्तर के अधिकारियों को के साथ बैठक होगी।बाबूलाल प्रेस कांफ्रेंस के बाद लिटीपारा विधानसभा के कार्यकतार्ओं के साथ हिरणपुर में बैठक कर दुमका के लिए रवाना होंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला अध्यक्ष अमृत पांडे, सुफल मरांडी, मिस्त्री सोरेन मिस्त्री, मिसफिका ,अनुग्रहित प्रसाद साह , अजीत रविदास, मिट्ठू भगत , हिसाबि राय, संप्पा साह सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।