रांची। पीएमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत ने सोमवार को जमीन घोटाले मामले में जेल में बंद आरोपित कोलकाता के रजिस्ट्रार ऑफ एश्योरेंस ऑफिस के चौकीदार संजीत कुमार की जमानत याचिका खारिज कर दी है।

इससे पूर्व तीन जुलाई को दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने आदेश सुक्षित रख लिया था। संजीत कुमार ने जमानत की गुहार लगाते हुए 12 जून को याचिका दाखिल की थी। ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े बड़गाई अंचल के 8.86 एकड़ जमीन घोटाले के मामले में नौ मई को गिरफ्तार किया था। तब से वह जेल में है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version