रांची। श्री शिव बारात आयोजन महासमिति की ओर से 11 अगस्त को बाल कांवड़ यात्रा निकालेगी। भोलेनाथ के अनोखे भक्तों के द्वारा 11 अगस्त को पहाड़ी बाबा पर जलाभिषेक किया जाएगा, जिसमें पंजीकृत बच्चे ही एक न्यूनतम शुल्क के माध्यम से इसमें भाग ले सकते हैं। सबका ड्रेस, पूजा सामग्री, कांवड़, दूध, फूल माला, लोटा एवं सभी प्रकार की पूजन सामग्री महासमिति के द्वारा प्रदान की जाएगी, जिसमें शिव-पार्वती के स्वरूप होंगे, ढोल- ताशे एवं डीजे धुन पर मनमोहक दृश्यों एवं झांकी के साथ बाल कांवड़ यात्रा निकलेगा।

महासमिति के अध्यक्ष राजेश साहू ने बताया कि रांची शहर एवं आसपास के जिलों से 3 वर्ष से 13 वर्ष तक के जो बच्चे बाल कांवड़ यात्रा लेकर पहाड़ी मंदिर में जलाभिषेक करना चाहते हैं, महासमिति के संपर्क नंबर के माध्यम से या वाट्सप के माध्यम से अपना पंजीकरण करा सकते हैं, जिनकी उम्र 3 से 13 वर्ष के बीच होना चाहिए, जो नक्षत्र वन हटनिया तालाब से राजभवन के समीप जल लेकर पैदल पहाड़ी मंदिर में जलाभिषेक करेंगे। प्रवक्ता बादल सिंह ने कहा कि इस तरह का आयोजन का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म के प्रति बच्चों को जागरूक करना है एवं उन्हें आस्था धर्म के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करना है। इसकी शुरुआत 2022 में की गई थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version