रांची। सीएम हेमंत सोरेन ने विधानसभा में बहुमत सिद्ध करने के बाद विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, मुझे विधानसभा से दूर रखने के लिए बीजेपी ने कई प्रकार से साजिश रची। कहा, बीजेपी को लगा था कि वे झूठे मामले में मुझे फंसा कर और जेल भेज कर मेरी आवाज को दबाने में कामयाब हो जायेंगे। लेकिन उनकी ये साजिश फेल हो गयी। हेमंत सोरेन ने कहा, लेकिन हम न्याय और हक की लड़ाई जारी रखेंगे। कहा कि जनता की आवाज लोकतंत्र की आत्मा है। हम लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए लड़ रहे हैं।

झूठे मुकदमे में फंसाया
सीएम ने एक ट्वीट कर कहा, मुझे विधानसभा से दूर रखने के लिए बीजेपी ने हर षड्यंत्र रचा। उन्हें लगा, मुझ पर झूठा मुकदमा लगा कर, जेल भेज कर मेरी आवाज दबा देंगे। लेकिन वे भूल गये कि लोकतंत्र की आत्मा है जनता की आवाज। इस आवाज को दबाने की कोशिश में हर तानाशाह हारेगा। कहा, हम अन्याय के विरुद्ध खड़े रहेंगे। लोकतंत्र की रक्षा करेंगे। भय और दमन से नहीं डरेंगे, न्याय और समानता के लिए लड़ेंगे।

सदन के कई लोग जांच एजेंसियों के संपर्क में
सीएम हेमंत सोरेन जैसे ही विश्वासमत में चर्चा के लिए खड़े हुए, विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। बीजेपी विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बावजूद हेमंत सोरेन अपनी बात कहते रहे और उन्होंने कहा कि हमारे विपक्ष के साथी को पुन: मुझे यहां देख कर कैसा महसूस हो रहा होगा, इनके आचरण से पता चल रहा है। आज इनके पास कोई राजनीतिक सोच है नहीं है, ना ही कोई एजेंडा है। उन्होंने कहा कि सदन के अंदर कई ऐसे लोग हैं, जो जांच एजेंसियों के संपर्क में रहते हैं। अब इन लोगों की साजिश को समझ गया हूं।

 

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version