नदिया। नदिया जिले के रानाघाट थाना अंतर्गत पूर्णा नगर इलाके में मंगलवार रात भाजपा पोलिंग एजेंट के घर में तोड़फोड़ और फायरिंग किए जाने के आरोप लगे हैं। इस घटना के बाद भाजपा एजेंट और उनका परिवार दहशत में है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रंजीत मंडल नाम का भाजपा कार्यकर्ता रानाघाट विधानसभा उपचुनाव में बूथ नंबर 157 का पोलिंग एजेंट है। आरोप है कि मंगलवार रात जब वे सो रहे थे तो उन्हें जोर जोर से बुलाया जा रहा था। जब वे उठे तो उन्होंने देखा कि उनके घर की बालकनी का शीशा टूटा हुआ था। आरोप है कि भाजपा एजेंट के घर पर दो राउंड गोलियां चलाई गईं। घटना के बाद पीड़ित और उनका परिवार डरा हुआ है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version