हावड़ा। हावड़ा जिले के जगाचा इलाके अरविंद रोड पर रविवार देर रात स्थानीय लोगों ने एक युवक लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ देखा। स्थानीय लोगों को लगा कि युवक को गोली मारी गयी होगी। इसलिए कोई भी उसे बचाने के लिए आगे नहीं आया। पुलिस को सूचना दी गई। खबर मिलते ही जगाचा थाने के अधिकारी मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, युवक का नाम राज है। वह हावड़ा जिले के अमता का रहने वाला है। खबर लिखे जाने तक तक यह स्पष्ट नहीं हो सका था कि युवक घायल कैसे हुआ। हालांकि युवक को गोली नहीं लगी थी।

डॉक्टरों ने बताया कि युवक के शरीर पर गोली के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version