भागलपुर। जिले के जोगसर थाना क्षेत्र के बूढ़ानाथ गंगा घाट में स्नान करने के दौरान डूबे युवक का शव 30 घंटे बाद बुधवार को बरामद कर लिया गया है।

उल्लेखनीय हो कि हबीबपुर थाना क्षेत्र के सतघरा निवासी जितेंद्र कुमार जितू का पुत्र सुमित कुमार अपने परिजन के संग गंगा स्नान करने सोमवार को बूढ़ानाथ घाट गए थे। वो सभी गौबंधी त्यौहार को लेकर गंगा स्नान करने आए थे। पैर फिसलने के कारण युवक गंगा की तेज धारा में विलीन हो गया। स्थानीय लोगों औश्र गोताखोरों की मदद से शंकरपुर दियरा में और गंगा घाट में काफी खोजबीन की गई ।परंतु युवक का डूबा मृत शरीर कहीं न मिला।

आज दोपहर मां गंगे ने इसके मृत शरीर को अपने गोद से बाहर किया। उल्लेखनीय हो कि युवक पढ़ाई लिखाई के साथ मजदूरी कर अपना जिविकोपार्जन करता था। अभी उनकी शादी भी नहीं हुई थी। युवक का शव मिलते ही परिजन में कोहराम मचा हुआ है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version