रांची। नगर निगम की ओर से लघुभार माल वाहकों के लिए नयी व्यवस्था लागू की गयी है। इसके विरोध में रांची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सदस्यों ने नगर आयुक्त और ट्रैफिक एसपी से मुलाकात की। अधिकारियों को एसोसिएशन की ओर से ज्ञापन सौंपा गया। इसके साथ ही एसोसिएशन की बैठक हुई, जिसमें तय किया गया कि पुलिस अधीक्षक से मिलकर चेंबर ऑफ कॉर्मस, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन समेत अन्य व्यवसायिक संगठन एक साथ इस पर चर्चा करेंगे।

वहीं, 28 जुलाई को एसोसिएसन सदस्यों की बैठक होगी। इसमें शहर की यातायत व्यवस्था से जुड़ी समस्या पर विचार-विमर्श किया जायेगा। परिवहन व्यवसाय से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की जायेगी। इस बैठक में विधायक सीपी सिंह, नवीन जयसवाल, समरी लाल, भाजपा महानगर अध्यक्ष वरुण साहू उपस्थित रहेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version