ढाका। भारत-बांग्लादेश जैसे दो बेहद दोस्ताना ताल्लुकात वाले मुल्कों के बीच चीन ने सेंध लगा दी है। बांग्लादेश में चीन भारत की सीमा के पास तेल और गैस की खोज के लिए कुआं खोदने का काम पाने में कामयाब हो गया। चीन के सिनोपैक इंटरनेशनल पेट्रोलियम सर्विस कॉरपोरेशन को असम के सीमावर्ती शहर करीमगंज के पास सिलहट-11 और त्रिपुरा के खोई शहर के पास हबीगंज जिले में रशीदपुर-13 में पेट्रोलियम गैस निकालने के लिए कुओं की ड्रिलिंग का काम मिला है। इस पर 444 करोड़ 85 लाख 79 हजार 893 टका खर्च होने का अनुमान है।

बांग्लादेश के वित्तमंत्री अबुल हसन महमूद अली की अध्यक्षता में बांग्लादेश के सचिवालय में कल आयोजित सरकारी क्रय संबंधित कैबिनेट समिति की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। बैठक के अंत में कैबिनेट विभाग के समन्वय एवं सुधार सचिव मो. महमूदुल हुसैन खान ने संवाददाताओं को बताया कि सिलहट-11 और रशीदपुर-13 में पेट्रोलियम की निकासी के लिए कुएं, बिजली और ऊर्जा अधिनियम 2010 के अनुसार खोदे जाएंगे। इस संबंध में सिलहट गैस फील्ड्स लिमिटेड (एसजीएफएल) और सिनोपैक इंटरनेशनल पेट्रोलियम सर्विस कॉरपोरेशन के बीच समझौते को पूरा करने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया है। इसे जल्द ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version