रांची। टेंडर घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस के आरोपित जेल में बंद ग्रामीण विकास विभाग के निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र कुमार राम के सीए ह्रदय नंद तिवारी के खिलाफ कोर्ट ने
इश्तेहार जारी कर दिया है। गुरुवार को पीएमएल के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की विशेष कोर्ट ने हृदय नंद तिवारी के खिलाफ इश्तेहार जारी किया है।
हृदय नंद तिवारी गढ़वा जिला के कचहरी रोड का रहने वाला है। उनपर वीरेंद्र राम के द्वारा टेंडर घोटाला के जरिए कमाए गए पैसों को विभिन्न प्रक्रियाओं से गुजार कर वाइट मनी में तब्दील करने का आरोप है।
मामले में दाखिल पूरक अभियोजन शिकायत(चार्जशीट) पर अदालत ने 22 अगस्त 2023 को संज्ञान लिया था। इसमें ह्रदय नंद तिवारी का भी नाम था। इसी के बाद से उसकी मुश्किलें बढ़ी हुई है। इस मामले में पूर्व मंत्री आमलगीर आलम, उनका पीएस संजीव कुमार लाल और उसके नौकर जहांगीर , बीरेंद्र राम सहित 13 आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल है।